मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Farooq Abdullah on POK
Written By
Last Modified: श्रीनगर , शनिवार, 18 नवंबर 2017 (15:31 IST)

फारुक अब्दुल्ला बोले, भारत को कितने भागों में बांटोगे...

फारुक अब्दुल्ला बोले, भारत को कितने भागों में बांटोगे... - Farooq Abdullah on POK
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने शनिवार को एक सभा में संबोधित करते हुए कहा कि आपने एक पाकिस्तान बनाया है, अब कितना पाकिस्तान बनाना चाहते हैं। भारत को अब कितने भागों में बांटना चाहते हैं।
 
एएनआई के ट्वीट के अनुसार फारुक ने कहा कि हां, मैंने कहा कि पीओके पाकिस्तान का है। क्या उन्होंने चूड़ियां पहन रखी हैं? उनके पास भी परमाणु बम है। क्या तुम हमें उनके हाथों मरते देखना चाहते हो। तुम महलों में रहकर सीमा पर रहने वालों के बारे में सोचते हो, जिन पर रोज बमबारी होती है। 
 
गौरतलब है कि इससे पहले जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को लेकर विवादित बयान दिया था। फारूक ने कहा था कि पीओके भारत की बपौती नहीं है।

उन्होंने कहा था कि आखिर कब तक ऐसे ही बेगुनाह लोगों का खून बहता रहेगा और हम यह कहते रहेंगे कि पीओके हमारा हिस्सा है। वो इनके बाप का हिस्सा नहीं है। फारुक ने कहा था कि 70 साल बीत गए हैं। वो पाकिस्तान है और यह हिंदुस्तान है। 70 साल से ये उसको हासिल नहीं कर सके हैं। आज कहते हैं कि पीओके हमारा हिस्सा है।
 
इससे पहले भी फारूक ने कहा था कि पीओके पाकिस्तान का हिस्सा है और उसे पाकिस्तान से कोई छीन नहीं सकता। उन्होंने साथ ही ये भी कहा था कि कश्मीर का जो हिस्सा भारत के पास है, वह भारत का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि चाहे कितनी भी जंग क्यों न हो जाए, ये नहीं बदलने वाला है।
ये भी पढ़ें
कौमार्य बिक्री की ऑनलाइन नीलामी