गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Explosion at Khundru Army Depot in North India, 2 killed, 2 injured
Last Modified: सोमवार, 9 मार्च 2020 (19:15 IST)

खुंदरू आर्मी डिपो में विस्फोट, 2 की मौत, 2 जख्मी

खुंदरू आर्मी डिपो में विस्फोट, 2 की मौत, 2 जख्मी - Explosion at Khundru Army Depot in North India, 2 killed, 2 injured
सांकेतिक फोटो
जम्मू। नार्थ इंडिया के सबसे बड़े आर्मी डिपो में हुए विस्फोट में 2 लोगों की मौत हो गई है। 2 जख्मी बताए जा रहे हैं। विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है। वर्ष 2007 में 11 अगस्त को भी इसी डिपो में हुए विस्फोट में 22 लोगों की जानें चली गई थीं।

खुंदरू अनंतनाग के पास स्थित आर्मी डिपो में विस्फोट होने से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई है। इस विस्फोट में 2 नागरिकों की मौत हो गई जबकि 2 घायल हुए हैं। माना जा रहा है कि यह विस्फोट आयुध डिपो के पास हुआ है। इस विस्फोट में घायल होने वाले नागरिकों में शबीर अहमद खान निवासी लार्ना कोकरनाग और फिदा हुसैन निवासी गोपालपुरा शामिल हैं। इन दोनों को अनंतनाग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इनका इलाज चल रहा है।

हादसा सोमवार दोपहर को हुआ। खुंदरु आयुद्ध डिपो में जब विस्फोटक सामग्री को भंडार गृह में जमा किया जा रहा था तो अचानक वहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक धमाका हुआ। इससे पूरे डिपो में अफरातफरी का माहौल बन गया। सेना के वरिष्ठ अधिकारी, बम निरोधक दस्ता और दमकलकर्मी तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने वहां घायल पड़े चारों श्रमिकों को उठाया और उन्हें उपचार के लिए निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने 2 श्रमिकों फैयाज अहमद खान और गुलजार अहमद को मृत लाया घोषित कर दिया। अन्य 2 श्रमिकों फिदा हुसैन और शब्बीर अहमद खान को डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत के मद्देनजर उपचार के लिए श्रीनगर के अस्पताल में भेज दिया।

संबंधित अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। यह सब अचानक ही हुआ है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि वर्ष 2007 में भी 11 अगस्त को खुंदरू आयुद्ध डिपो में हुए एक भीषण हादसे में 22 लोगों की मौत हुई थी।
ये भी पढ़ें
बाजार पर भारी पड़ रहा कोरोना, सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट