रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. पटना में रसोई गैस सिलेंडर फटने से 5 लोग घायल
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 फ़रवरी 2020 (12:53 IST)

पटना में रसोई गैस सिलेंडर फटने से 5 लोग घायल

LPG cylinder | पटना में रसोई गैस सिलेंडर फटने से 5 लोग घायल
पटना। बिहार की राजधानी पटना के सालिमपुर आरा में सोमवार सुबह एक घर में विस्फोट में 5 लोग जख्मी हो गए। पुलिस अधीक्षक (नगर) डी. अमरकेश ने बताया कि घायलों में 2 महिला और 3 बच्चे शामिल हैं।
 
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह विस्फोट रसोई गैस के छोटे सिलेंडर के फटने के कारण हुआ। घायलों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट के कारण पड़ोस का एक अन्य घर भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
 
स्थानीय लोग सिलेंडर फटने से विस्फोट होने की बात से इंकार कर रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या यह बम धमाका है, अधिकारी ने कहा कि यह विस्फोट रसोई गैस में रखे 3 सिलेंडरों में नहीं बल्कि एक दूसरे कमरे में रखे एक छोटे रसोई गैस सिलेंडर में हुआ है।
 
विस्फोट किराए के एक मकान में हुआ और धमाके के बाद से किराएदार फरार है। किराएदार वाहन चालक है। पुलिस मकान मालकिन से किराएदार के बारे में पूछताछ कर रही है। एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।
ये भी पढ़ें
शाहीन बाग : केंद्र-दिल्ली सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, 17 फरवरी को सुनवाई