• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Exclusive : Sonam Wangchuk on India - China Ladakh Lac tension
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शुक्रवार, 29 मई 2020 (13:00 IST)

चीन को बुलेट के साथ वॉलेट पॉवर से भी देना होगा जवाब, शुरू हो बायकॉट मेड इन चाइना अभियान : सोनम वांगचुक

लद्दाख में चीनी सेना को बढ़ते देखकर हर समय दिल जलता है : सोनम वांगचुक

चीन को बुलेट के साथ वॉलेट पॉवर से भी देना होगा जवाब, शुरू हो बायकॉट मेड इन चाइना अभियान : सोनम वांगचुक - Exclusive : Sonam Wangchuk on India - China Ladakh Lac tension
लद्दाख में भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। LAC पर चीन और भारत की सेना आमने सामने खड़ी है। चीन से बढ़ते टकराव का सीधा असर केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में महसूस किया जा रहा है।   
 
लद्दाख में रहने वाले रैमन मैग्सेसे अवॉर्ड विजेता और अविष्कार सोनम वांगचुक वेबदुनिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहते हैं कि लद्दाख में चीन की हरकतों को देखकर हर टाइम दिल जलता है, चीनी सेना हर साल 10-20 फुट अंदर आती जाती है और हमारी सेना तनाव नहीं बढ़ाने के लिए उसको एक तरह से नजरअंदाज करती जाती है लेकिन अब चीन को उसी की भाषा में जवाब देने का समय है।

सोनम वांगचुक कहते हैं कि आम तौर ऐसे समय जब सीमा पर तनाव का माहौल होता है तो हम अपने घरों में ये सोच कर आराम से सो जाते है कि सेना जवाब देगी लेकिन इस बार चीन पर दोतरफा हमला करने की जरूरत है।
 
आमिर खान की हिट फिल्म- 3 इडियट्स के किरदार फुनशुक वांगड़ू से देश के घर- घर तक अपनी पहचान रखने वाले शिक्षाविद सोनम वांगचुक कहते हैं कि इस बार चीन को जवाब देने के लिए भारत की बुलेट पॉवर से ज्यादा वॉलेट (wallet) पॉवर काम आएगी।  इसके लिए वह लोगों से चीनी उत्पादों के बहिष्कार करने की अपील करते है।
सोनम कहते हैं कि अगर भारत के लोग चीन के समान खरीदने को बंद कर दें तो चीन की आर्थिक रीढ़ टूट जाएगी और वह घबराकर बातचीत के लिए आगे आएगा। आज हम चीन से हर साल पांच लाख करोड़ का सामान खरीदते है और इन्हीं पैसों से चीन अपने सैन्य सजो- समान गोला बारूद खरीदता है।
 
सोनम वांगचुक कहते है कि असल में चीन की तानाशाह सरकार इन दिनों अपने देश की जनता से डरी हुई है। वह कहते हैं कि आज कोरोना के बाद चीन में फैक्टरियां और एक्सपोर्ट बंद है और चीन में बेरोजगारी 20 प्रतिशत तक बढ़ चुकी है। इससे लोग नाराज है और चीन में तख्तापलट हो सकता है। इसलिए चीन पड़ोसियों से दुश्मनी कर अपनी जनता को अपने साथ जोड़ने में लगा हुआ है। वह कहते हैं कि चीन ऐसी हरकत पहले भी कर चुका है।  
वेबदुनिया से बातचीत में सोनम वांगचुक देश के 130 करोड़ लोगों से बायकॉट मेड इन चाइना मूवमेंट शुरु करने की अपील करते हुए कहते है कि चीन के सामानों का इतने बड़े पैमाने पर बायकॉट होने से चीन की अर्थव्यवस्था टूट जाए और वहां की जनता गुस्से में आकर ताख्ता पलट कर देगी। सोनम कहते हैं कि वह इस मुहिम को शुरु करने के  लिए दो -तीन साल से सोच रहे थे लेकिन इस बार लद्दाख में चीन की हरकत देखकर उन्होंने इसे एक अभियान के तौर पर शुरु किया  है। 
 
वह कहते हैं कि आज जब सीमा पर तनाव के हालात है तब बहुत जरूरी है कि हम एक नागरिक जवाब भी चीन को दें इसके लिए बॉयकॉट मेड इन चाइना को एक ग्लोबल मूवमेंट बनाने की जरूरत है जिससे चीन पर एक दबाव बन सके।  वह कहते हैं कि बायकॉट मेड इन चाइना अभियान भारत के लिए भी एक वरदान भी साबित होगा। आज कोरोना संकट के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वावलंबन का जो विजन दिया है वह तभी होगा जब हम चीन के समान का बायकॉट कर अपने देश के उत्पादों का उपयोग करें।
चीनी प्रोडेक्ट के बायकॉट के लिए वह युवाओं सोशल मीडिया पर भी एक अभियान चलाने की अपील करते है। वह कहते हैं ऐसा करने से चीन विवश होकर बातचीत  के जरिए मुद्दे को शांति से हल करने के लिए आगे आएगा। वह लोगों से अपने मोहल्लों में चीनी सामान का बहिष्कार करने की शपथ दिलाने का कार्यक्रम चलाने की अपील करते है।