शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. emergency landing of air india plane
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 11 जनवरी 2018 (08:46 IST)

शीशा टूटने के बाद दिल्ली लौटा एयर इंडिया का विमान

शीशा टूटने के बाद दिल्ली लौटा एयर इंडिया का विमान - emergency landing of air india plane
नई दिल्ली। कोलकाता जाने वाली एयर इंडिया की एक उड़ान (एआई 020) शीशे के टूट जाने के बाद वापस इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लौटने को मजबूर हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली-कोलकाता बोइंग 787 विमान बुधवार को दिल्ली से दो बजकर 25 मिनट पर रवाना हुआ लेकिन इसके शीशे टूटने के कारण यह वापस हवाई अड्डे पर लौट आया।
 
एयरलाइन सूत्रों ने बताया कि इस विमान के यात्रियों को दोहरी समस्या का सामना करना पड़ा क्योंकि इस विमान की जगह जिस विमान से इन लोगों को ले जाना था, उसमें भी कुछ तकनीकी खराबी आ गई जिससे यात्रियों को तीन घंटे की देरी हुई।
 
एयरलाइन ने इस विमान में सवार यात्रियों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं दी है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
ट्रंप बोले, भारत जैसे देशों के साथ काम करना अच्छी बात