1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Elections to 57 Rajya Sabha seats in 15 states will be held on June 10
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 मई 2022 (17:16 IST)

Rajya Sabha Election: 15 राज्यों की 57 सीटों पर 10 जून को चुनाव, 24 मई को जारी होगी अधिसूचना

नई दिल्ली। 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होंगे। निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को यह घोषणा की। जून और अगस्त महीने के बीच इन सीटों का प्रतिनिधित्व कर रहे सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।
 
जिन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उनमें केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, कांग्रेस नेता अंबिका सोनी, जयराम रमेश और कपिल सिब्बल तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सतीश चंद्र मिश्र प्रमुख हैं। इन सदस्यों का कार्यकाल 21 जून से 1 अगस्त के बीच समाप्त हो रहा है।
 
उत्तरप्रदेश के 11 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है जबकि महाराष्ट्र और तमिलनाडु के 6-6 सदस्य इस अवधि में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जिन अन्य सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उनमें 5 बिहार से, 4-4 आंध्रप्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक से हैं। 3-3 सदस्य मध्यप्रदेश और ओडिशा से हैं।
 
सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों में 2-2 सदस्य तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पंजाब, झारखंड और हरियाणा से हैं जबकि 1 सदस्य उत्तराखंड से है। इन चुनावों की अधिसूचना 24 मई को जारी होगी जबकि मतदान 10 जून को होगा।