चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, हो सकता है 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान
नई दिल्ली। चुनाव आयोग शुक्रवार शाम 4.30 पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है। इसमें पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी में होने वाले चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले चुनाव आयोग के अधिकारियों की बैठक होगी। इसमें चुनाव कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा सकता है।
गौरतलब है कि चार राज्यों में विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल मई और जून में समाप्त हो रहा है। वहीं, पुडुचेरी में विश्वास मत पर मतदान से पहले मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी द्वारा इस्तीफा देने से कांग्रेसनीत सरकार गिर गई थी और यहां विधानसभा भंग कर राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है।
पश्चिम बंगाल में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है तो असम में अपना गढ़ बचाने के लिए भाजपा पूरा जोर लगा रही है। केरल में वामदल और तमिलनाडु में AIDMK की सरकार है।
गृह मंत्रालय ने विधानसभा चुनाव में CRPF, BSF, ITBP, CISF और SSB की 250 कंपनियों को तैनात करने का निर्देश दिया है। 75 कंपनियों को स्टैंडबाई मोड में रखा जाएगा। जिस राज्य में उनकी जरूरत होगी, वहां उन्हें तैनात किया जाएगा।
बंगाल में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही शनिवार को सीएपीएफ की 12 कंपनियां पहुंच गई है। तमिलनाडु में 45, असम में 40, पुडुचेरी में 10 और केरल में 30 कंपनियां भेजी जा रहीं हैं।