रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. election commission requests rbi to enhance cash withdrawal limit of candidates contesting elections
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 जनवरी 2017 (20:32 IST)

बैंकों से रुपए निकालने की सीमा दो लाख रुपए की जाए : चुनाव आयोग

बैंकों से रुपए निकालने की सीमा दो लाख रुपए की जाए : चुनाव आयोग - election commission requests rbi to enhance cash withdrawal limit of candidates contesting elections
नई दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने भारतीय रिजर्व बैंक से अनुरोध किया है कि नोटबंदी के कारण उम्मीदवारों के लिए बैंकों से रुपए निकलाने की सीमा हर सप्ताह चौबीस हजार से बढ़ाकर दो लाख रुपए की जाए।
     
आयोग ने कल रिजर्व बैंक के गवर्नर को लिखे पत्र में कहा है कि उत्तरप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में हो रहे चुनाव को देखते हुए उम्मीदवारों को हर सप्ताह बैंक से दो लाख रुपए निकालने की अनुमति दी जाए, क्योंकि उन्हें चुनाव लड़ना है। पत्र में कहा गया है कि चुनाव लड़ने वाले हर उम्मीदवार को चुनाव लड़ने के लिए बैंक में खाता खोलना पड़ता है और पंजाब, उत्तराखंड तथा उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव में हर उम्मीदवार के लिए अधिकतम खर्च की सीमा 28 लाख रुपए है और मणिपुर और गोवा में यह 20 लाख रुपए है। ग्यारह मार्च को चुनाव के नतीजे आने तक उन्हें प्रति सप्ताह दो लाख रुपए निकालने की अनुमति दी जाए।
 
आयोग ने कहा है कि चुनाव पूरा होने में अभी तीन-चार सप्ताह का समय बाकी है और नोटबंदी के कारण बैंकों से रुपए निकालने की अधिकतम सीमा प्रति सप्ताह 24 हजार रुपए की गई है जिससे कोई उम्मीदवार एक महीने के भीतर अधिकतम 96000 रुपए ही निकाल पाएगा। उम्मीदवारों के लिए इसकी सीमा बढ़ायी जाए, क्योंकि चुनाव के दौरान उम्मीदवारों को चेक से भुगतान करने के अलावा छोटे-मोटे खर्च के लिए नकदी की जरूरत पड़ती है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
कश्मीर में अब गणतंत्र दिवस को लेकर चेतावनी