शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ED raid on cold play show Diljit dosanjh show black ticke
Last Updated : शनिवार, 26 अक्टूबर 2024 (18:46 IST)

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

Cold Play
कोल्‍डप्‍ले और दिलजीत दोसांझ के लिए भारत में दीवानगी है। दोनों को सुनने के लिए उनके दीवाने कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। ऐसे में उनके टिकटों की अवैध बिक्री हो रही है। ब्‍लैक में टिकट हजारों से लेकर लाखों में बेचे जा रहे हैं।

ईडी ने कोल्डप्ले (और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh Concert) के दिललुमिनाती कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री मामले में दिल्ली, मुंबई, जयपुर, चंडीगढ़, बैंगलोर में छापेमारी की है।

शिकायतें आ रही थीं : बता दें कि दिलजीत दोसांझ के शो के फर्जी टिकट बेचे जाने का मामला तेजी से टिकट बिकने के बाद, फर्जी टिकट बिक्री के जरिए ठगी की कई शिकायतें सामने आ रही हैं। कई लोगों को पता चला कि उन्हें नकली टिकट बेचे गए थे या फिर वैध टिकटों के लिए काफी ज्यादा पैसे लिए गए थे। इस लेकर कई राज्यों में कई एफआईआर दर्ज की गई हैं। बुकमायशो ने भी कई संदिग्धों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई हैं।
Cold Play
ED ने की छापेमारी: बता दें कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामले की जांच शुरू कर दी है। 25 अक्टूबर को 5 राज्यों दिल्ली, मुंबई, जयपुर, बेंगलुरु और चंडीगढ़ में 13 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामग्री जैसे मोबाइल फोन, लैपटॉप, सिम कार्ड जब्त किए गए।

बता दें कि सामान्‍य तौर पर टिकटों की ब्रिक्री जोमैटो, बुकमायशो पर उपलब्ध होती हैं। लेकिन जब डिमांड बहुत ज्‍यादा होती है तो ये टिकट जल्दी बिक जाती हैं, जिससे लोगों को वैकल्पिक स्रोतों की तलाश करनी पड़ती है। इसके बाद पता लगा कि जो इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और टेलीग्राम का इस्‍तेमाल कर के भी अवैध टिकट बेचे जा रहे हैं।
Cold Play
इस नाम से होने वाले हैं शो : बता दें कि दिलजीत दोसांझ के शो का नाम ‘दिललुमिनाती’ और कोल्डप्ले के शो का नाम ‘म्यूज़िक ऑफ़ द स्फ़ेयर्स वर्ल्ड टूर’ है। दोनों कॉन्सर्ट के प्रमुख आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर्स, Bookmyshow और ज़ोमैटो लाइव ने मीडिया को बताया है कि उनके प्लेटफॉर्म पर कुछ ही मिनटों में सभी टिकट बिक गए। यह कालाबाजारी की वजह बन गया है।
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
RSS ने किया CM योगी के बयान का समर्थन, होसबाले ने कहा- बटेंगे तो निश्चित रूप से कटेंगे