गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ED attached Sanjay raut family property
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 अप्रैल 2022 (16:13 IST)

ED ने जब्त की संजय राउत की संपत्ति, शिवसेना नेता ने ट्वीट कर कहा 'असत्यमेव जयते'

ED ने जब्त की संजय राउत की संपत्ति, शिवसेना नेता ने ट्वीट कर कहा 'असत्यमेव जयते' - ED attached Sanjay raut family property
मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत पर शिकंजा कसते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को उनकी कई संपत्तियां जब्त कर ली। 1034 करोड़ रुपए के पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में ईडी ने यह कार्रवाई की।
 
राउत परिवार की अलिबाग में स्थित 8 संपत्तियों को जब्त कर लिया। दादर स्थित 1 फ्लैट को भी जब्त किया गया। 
 
संजय राउत ने ट्वीट कर कहा- असत्यमेव जयते। शिवसेेेना नेता के इस ट्‍वीट को प्रवर्तन निदेशालय की कार्यवाई की प्रतिक्रिया माना जा रहा है।
 
ईडी ने इस मामले में महाराष्ट्र के व्यवसायी प्रवीण राउत को फरवरी में गिरफ्तार किया था और बाद में आरोपपत्र भी दाखिल किया था।
 
एजेंसी ने पिछले साल संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत से पीएमसी बैंक धोखाधड़ी मामले से जुड़े धन शोधन के एक अन्य मामले और प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी के साथ उनके कथित संबंधों को लोकर पूछताछ की थी।

इससे पहले संजय राउत ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा था कि श्रीलंका की परिस्थिति बहुत चिंताजनक है। भारत भी उसी मोड़ पर है। हमें इस परिस्थिति को संभालना होगा नहीं तो श्रीलंका से भी ज़्यादा खराब स्थिति हमारी हो सकती है।