• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. ed arrested rohit tandon
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 दिसंबर 2016 (11:21 IST)

रोहित टंडन को ईडी ने किया गिरफ्तार, 70 करोड़ का काला धन किया सफेद

रोहित टंडन को ईडी ने किया गिरफ्तार, 70 करोड़ का काला धन किया सफेद - ed arrested rohit tandon
नई दिल्ली। काले धन को सफेद करने के आरोप में दिल्‍ली के वकील रोहित टंडन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। टंडन पर फर्जी खातों के माध्‍यम से 70 करोड़ के काले धन को सफेद करने का आरोप है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी ने बुधवार को रोहित टंडन को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन जब उसने सही जवाब नहीं दिए तो उसे देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। ईडी को इस बात का शक है कि टंडन के कई नेताओं और बड़े लोगों से संबंध हैं और टंडन मनी लॉन्ड्रि‍ग में भी शामिल है।
 
सूत्रों के अनुसार रोहित टंडन पेशे से वकील है जो लॉबिंग का भी काम करता है। 6 अक्टूबर को आयकर विभाग के छापे के बाद रोहित टंडन ने 125 करोड रुपये की संपत्ति घोषित की थी। टंडन का मामला दिल्ली पुलिस और आयकर विभाग द्वारा इसी महीने की गई कार्रवाई से संबंधित है। इस मामले में एजेंसियों ने टंडन से जुड़ी विधि कंपनी से 13.6 करोड़ रुपये जब्त किए थे।
 
रोहित के कोलकाता कारोबारी पारसमल लोढा से भी मिलीभगत के आरोप हैं। बताया जा रहा है कि दोनों मिलकर ब्लैकमनी को व्हाइट करने का काम करते थे। गौर हो कि 2 महीने पहले रोहित टंडन के लॉ फर्म में इनकम टैक्स की रेड हुई थी, तब रोहित की 125 करोड़ बेहिसाब इनकम का खुलासा हुआ था। गौर हो कि चंद दिन पहले ही पारसमल लोढा को गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें
चीन के शिनजियांग में आतंकी हमला, चार आतंकी ढेर