शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. DU admission to start from 2 August
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 जुलाई 2021 (14:14 IST)

DU में 2 अगस्त से शुरू होंगे एडमिशन, जानिए क्या है आवेदन की लास्ट डेट...

DU में 2 अगस्त से शुरू होंगे एडमिशन, जानिए क्या है आवेदन की लास्ट डेट... - DU admission to start from 2 August
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति पीसी जोशी ने शनिवार को बताया कि DU के स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू की जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू होगी। जबकि यूजी और पीजी कार्यक्रमों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्रमश: 31 अगस्त और 21 अगस्त निर्धारित की गई है। 
 
पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी एडमिशन के लिए आवेदन करने से लेकर शुल्क के भुगतान तक पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। सभी ट्रायल-आधारित प्रवेश (खेल + ईसीए) भी ऑनलाइन किए जाएंगे। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी आरक्षित सीटों पर एडमिशन प्रमाणपत्रों के आधार पर होगा।

उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए दिशा निर्देशों में कहा कि देशभर में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में नया आकदमिक सत्र एक अक्टूबर से शुरू होगा जबकि दाखिले की प्रक्रिया 30 सितंबर तक पूरी कर ली जाए।
 
ये भी पढ़ें
Data Story : 365 दिन में 3 करोड़ से ज्यादा कोरोना संक्रमित, 3.84 लाख की मौत, जानिए क्या है राहत की बात...