मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi University postponed final year exam till 7 June
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 मई 2021 (17:13 IST)

दिल्ली विश्वविद्यालय ने अंतिम वर्ष की परीक्षा 7 जून तक के लिए टाली

Delhi University Examination
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाओं को 7 जून तक के लिए टाल दिया है। विश्वविद्यालय ने इस संबंध में गुरुवार को एक आधिकारिक आदेश जारी किया।

पहले यह परीक्षाएं 15 मई से शुरू होनी थीं, लेकिन राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण इसे एक जून तक टाल दिया गया था। दिल्ली विश्वविद्यालय ने एक वक्तव्य में कहा कि परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा जल्द की जाएगी।

वक्तव्य के मुताबिक परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा जल्द की जाएगी जिसकी जानकारी दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे। यह परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी और इनका प्रारूप ‘ओपन बुक’ होगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
ब्लैक फंगस को लेकर CM अरविंद केजरीवाल की बड़ी बैठक, 3 अस्पतालों में इलाज के लिए बनेगा सेंटर