मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi University responded to Delhi High Court
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 दिसंबर 2020 (18:40 IST)

DU ने हाईकोर्ट को दिया जवाब- नियमित स्नातकोत्तर, स्नातक पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित

DU ने हाईकोर्ट को दिया जवाब- नियमित स्नातकोत्तर, स्नातक पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित - Delhi University responded to Delhi High Court
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि उसने सभी स्नातकोत्तर और स्नातक पाठ्यक्रमों के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इन पाठ्यक्रमों के लिए ‘ओपन बुक’ परीक्षा आयोजित की गई थी।

एक याचिका पर अदालत द्वारा पूछे गए सवाल पर विश्वविद्यालय ने न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ को इस बारे में अवगत कराया। याचिका में आरोप लगाया गया था कि दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने 31 अक्टूबर तक सभी परिणाम घोषित करने का हलफनामा दिया था और इस संबंध में अदालत के आदेश का उल्लंघन किया गया।

डीयू की तरफ से पेश अधिवक्ता मोहिंदर रूपाल ने कहा कि ओबीई के जरिए आयोजित सभी नियमित स्नातकोत्तर और स्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि एलएलबी अंतिम वर्ष के नतीजे और अंक पत्र भी दो दिनों में विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

याचिकाकर्ता ने कहा था कि डीयू ने 12 अक्टूबर के आदेश का उल्लंघन किया, जिसमें विश्वविद्यालय ने खुद कहा था कि वह स्नातकोत्तर और स्नातक पाठ्यक्रमों के नतीजों को समय पर घोषित कर देगा और अंतिम परिणाम 31 अक्टूबर तक घोषित कर दिए जाएंगे।

याचिकाकर्ता ने एलएलबी अंतिम वर्ष के नतीजे का अंक पत्र भी मुहैया कराने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया था। उच्च न्यायालय ने 12 अक्टूबर को सुनवाई में विश्वविद्यालय को अपनी वेबसाइट पर अंक पत्र मुहैया कराने का निर्देश दिया था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
किसानों के मुद्दे पर पंजाब के CM पर केजरीवाल का निशाना, बोले- गंदी राजनीति न करें कैप्टन साहब...