गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. drunken couple misbehaved traffic police cop, video viral
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 जुलाई 2019 (10:28 IST)

शराब के नशे में पुलिसकर्मी से भिड़ गया कपल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

शराब के नशे में पुलिसकर्मी से भिड़ गया कपल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - drunken couple misbehaved traffic police cop, video viral
नई दिल्ली। दिल्ली के मायापुरी में बगैर हेलमेट गाड़ी पर जा रहे एक कपल ने शराब के नशे में यातायात पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया।
 
पुलिस के अनुसार, यह मामला मंगलवार का है। आरोपियों ने शराब पी रखी थी। पुलिसकर्मियों के हेलमेट नहीं पहनने पर रोका जिसके बाद दोनों ने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की। यातायात पुलिस कर्मी की शिकायत पर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
 
बताया जा रहा है कि दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था जिस पर ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोका था जिसके बाद महिला ने ट्रैफिक पुलिस के सिपाही के साथ दुर्व्यवहार किया। दो मिनट 44 सेकेंड के इस वीडियो में एक महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार करते दिखाई दे रही है।
 
स्कूटी चालक पुरुष ने पहले पुलिसकर्मियों को कहा कि महिला के भाई की मौत हो गई है उन्हें जानें दे। इस पर पुलिसवालों ने उनसे स्कूटी साइड पर लगाने के लिए कहा तो महिला ने उतरकर पुलिस कांस्टेबल के साथ बदसलूकी की।
ये भी पढ़ें
मौसम अपडेट : बिहार और असम में बाढ़ से बिगड़े हालात, देशभर में NDRF की 119 टीमें तैनात