शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Drunk DU students pursue Smriti Irani's car, held
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 2 अप्रैल 2017 (08:53 IST)

नशे में धुत छात्रों ने किया कार का पीछा, स्मृति ईरानी ने सिखाया सबक...

नशे में धुत छात्रों ने किया कार का पीछा, स्मृति ईरानी ने सिखाया सबक... - Drunk DU students pursue Smriti Irani's car, held
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के नशे में धुत चार छात्रों ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की कार का पीछा किया।  स्मृति ने तुरंत इन छात्रों को सबक सिखाते हुए उन्हें पुलिस से पकड़वा दिया।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय कपड़ा मंत्री के स्टाफ ने शाम सवा पांच बजे पुलिस को फोन कर कहा कि एक कार में कुछ युवक उनके वाहन का पीछा कर रहे हैं और मोतीबाग फ्लाईओवर के पास उन्होंने कार को ओवरटेक करने की कोशिश की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अमेरिकी दूतावास के पास कार को रोका जिसमें चार युवक सवार थे।
 
अधिकारी ने बताया कि चारों छात्रों की उम्र 18-19 साल है। उन्हें चाणक्यपुरी थाने में हिरासत में लिया गया। उनके चिकित्सकीय परीक्षण से उनके रक्त में अल्कोहल की मौजूदगी की पुष्टि हुई। आरोपी छा़त्र वसंत गांव में पीजी रहते थे और एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में उन्होने शराब पी थी। पार्टी के बाद वह मस्ती करते हुए घूम रहे थे।
 
इस बीच, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि अगर एक मंत्री के साथ ऐसी घटना हो सकती है तो कल्पना की जा सकती है कि आम आदमी की हालत क्या होगी।
 
मालीवाल ने ट्वीट किया, 'दिल्ली में स्मृति ईरानी का आदमियों ने पीछा किया। अगर मंत्री के साथ ऐसा हुआ तो आम आदमी की हालत की कल्पना की जा सकती है। उन्हें (मंत्री को) जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली है लेकिन दूसरों का क्या ? आरोपी युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
रैली में लगे मोदी-मोदी के नारे, क्या बोले केजरीवाल...