रैली में लगे मोदी-मोदी के नारे, क्या बोले केजरीवाल...
नई दिल्ली। एमसीडी चुनाव में आप के लिए प्रचार कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए उस समय बड़ी ही विचित्र स्थिति बन गई जब उनकी रैली में मोदी-मोदी के नारे लगने लगे। केजरीवाल ने इस पर नारे लगाने वालों से कहा कि मोदी-मोदी के नारे लगाने से बिजली की दरें कम नहीं हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि मोदी मोदी के नारे लगाने से गृहकर समाप्त नहीं हो जाएगा।
केजरीवाल ने कहा कि अगर मोदी-मोदी के नारे लगाने से ऐसा हो जाता है कि तब वह भी मोदी-मोदी के नारे लगाने लगेंगे' उन्होंने नारे लगाने वालों से पूछा कि क्या पीएम मोदी ने बिजली की दरें कम कर दी हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी मोदी से भूख नहीं मिटेगी। कुछ लोग पागल हो गए हैं।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में 23 अप्रैल को एमसीडी चुनाव के लिए मतदान होगा। दिल्ली नगर निगम में पिछले 10 सालों से भाजपा का कब्जा है।