• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. DRDO develops country's lightest bulletproof jacket
Last Updated : बुधवार, 24 अप्रैल 2024 (09:43 IST)

DRDO ने विकसित की देश की सबसे हल्की बुलेटप्रूफ जैकेट, जानें क्या है इसकी विशेषता

इसे पहनने से सुरक्षा बलों के जवानों को रहेगी आसानी

DRDO ने विकसित की देश की सबसे हल्की बुलेटप्रूफ जैकेट, जानें क्या है इसकी विशेषता - DRDO develops country's lightest bulletproof jacket
bulletproof vest : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की एक इकाई ने उच्चतम स्तर के खतरे से सुरक्षा के लिए देश में सबसे हल्की बुलेटप्रूफ जैकेट (bulletproof vest) विकसित की है। एक आधिकारिक बयान में नई दिल्ली में यह जानकारी दी गई। रक्षा मंत्रालय (Defense Ministry) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह जैकेट एक नए डिजाइन दृष्टिकोण पर आधारित है, जहां नई प्रक्रियाओं के साथ आधुनिक निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया है।

 
इसमें कहा गया कि हाल में इस जैकेट का चंडीगढ़ स्थित 'टर्मिनल बैलिस्टिक रिसर्च लैबोरेटरी' (टीबीआरएल) में सफल परीक्षण किया गया।
जानें क्या है इसकी विशेषता : रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में इस जैकेट के बारे में जानकारी दी गई। डीआरडीओ ने इस नए विकसित जैकेट को देश में अब तक का सबसे हल्की बुलेटप्रूफ जैकेट माना है। इस जैकेट में नई तकनीक के साथ-साथ कुछ ऐसी चीजें भी लगाई हैं जिससे इसका वजन पहले के मौजूद जैकेट की तुलना में कम है। वजन कम होने के बाद यह भी 6 हाई लेवल के खतरे से बचाने में भी सक्षम है।
 
जैकेट का निर्माण डीआरडीओ कानपुर द्वारा : मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस जैकेट का निर्माण डीआरडीओ के रक्षा सामग्री और भंडार अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान, कानपुर द्वारा किया गया है। यह बुलेटप्रूफ जैकेट 7.62 X 54 आर एपीआई गोला बारूद के खिलाफ सुरक्षा मुहैया कराने में सक्षम है।
 
सुरक्षा बलों को पहनने में होगी आसानी : जानकारी के मुताबिक इस नई बुलेटप्रूफ जैकेट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे पहनने में भी सुरक्षा बलों के जवानों को आसानी रहेगी। डीआरडीओ की ओर से नई बुलेटप्रूफ जैकेट की तस्वीर भी जारी की गई है। वर्तमान में सुरक्षाबलों के जवान जो जैकेट इस्तेमाल करते हैं, वो वजन में काफी भारी रहती है। ऐसे में लगातार पहनकर ड्यूटी करने में कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ती है।(भाषा)
 
Edited by : Ravindra Gupta