• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Dr. S. Radhakrishnan
Written By
Last Modified: नई दिल्ली। , सोमवार, 5 सितम्बर 2016 (12:11 IST)

'शिक्षक दिवस' पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि

'शिक्षक दिवस' पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि - Dr. S. Radhakrishnan
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और लोगों से कहा कि वे अपने-अपने शिक्षकों से जुड़े किस्से साझा करें।

 
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'शिक्षक दिवस' के अवसर सभी शिक्षकों के समर्पण एवं प्रतिबद्धता को सलाम किया है। प्रधानमंत्री ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि भी दी है। 
 
उनकी जयंती को भारत में 'शिक्षक दिवस' के रूप में मनाया जाता है। जी-20 बैठक में हिस्सा लेने के लिए चीन के हांगझोऊ गए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि 'शिक्षक दिवस' की शुभकामनाएं। भारत राष्ट्र निर्माण में सर्वोच्च भूमिका रखने वाले सभी शिक्षकों के समर्पण और प्रतिबद्धता को सलाम करता है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि कई मस्तिष्कों को संवारने वाले और भारत की सेवा करने वाले विद्वान, दूरदर्शी और सम्मानित शिक्षक डॉ. एस. राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि। आपके शिक्षक ने आपको किस तरह प्रभावित किया, अपने किस्से साझा करें और वह भी पढ़ें कि दूसरों ने अपने शिक्षकों के बारे में क्या लिखा है। 
 
राधाकृष्णन की जयंती को 'शिक्षक दिवस' के रूप में मनाया जाता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उत्तर कोरिया ने पूर्वी तट से दागीं 3 बैलिस्टिक मिसाइलें : योनहाप