• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. North Korea ballistic missiles
Written By
Last Updated :सोल , सोमवार, 5 सितम्बर 2016 (12:25 IST)

उत्तर कोरिया ने पूर्वी तट से दागीं 3 बैलिस्टिक मिसाइलें : योनहाप

North Korea
सोल। उत्तर कोरिया ने सोमवार को अपने पूर्वी तट से 3 बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण किया है।
इन प्रक्षेपणों की जानकारी दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहाप ने दी है। इन प्रक्षेपणों से दो ही सप्ताह पहले उत्तर कोरिया ने पनडुब्बी चालित बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया था।
 
समाचार एजेंसी योनहाप ने सोल के ज्वॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के हवाले से बताया कि मिसाइलें अंतरराष्ट्रीय समयानुसार तड़के 3 बजे उत्तर कोरिया के ह्वांग्जू प्रांत से जापान सागर (पूर्वी सागर) में दागी गईं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आर्थिक अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह खत्म करें : मोदी