शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. dr reddys announces commercial launch of 2 dg
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 जून 2021 (14:24 IST)

Corona की दवाई 2-DG के कॉमर्शियल लांच की घोषणा, जानिए कितनी होगी कीमत

Corona की दवाई 2-DG के कॉमर्शियल लांच की घोषणा, जानिए कितनी होगी कीमत - dr reddys announces commercial launch of 2 dg
हैदराबाद। डॉ रेड्डीज लैबोरटरी ने कोरोनावायरस (Coronavirus) की दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-DG) को कॉमर्शियल तौर पर लांच करने की घोषणा कर दी है। यह दवा देश के प्रमुख सरकारी और निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगी। कंपनी के मुताबिक इसे सबसे पहले मेट्रो और टियर-1 शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा।

इस दवा को इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड अलाइड साइंसेज (INMAS), डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) और डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज ने मिलकर तैयार किया है। कंपनी के मुताबिक पहले यह दवा मेट्रो और टियर-1 शहरों में उपलब्ध होगी, इसके बाद इसे देश के अन्य हिस्सों में भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस दवाई के एक सैशे की कीमत 990 रुपए होगी, लेकिन सरकारी अस्पतालों के लिए इसे कम दाम पर उपलब्ध कराया जाएगा।
 
कंपनी के दावे के मुताबिक दवाई की शुद्धता 99.5 फीसदी है। इस दवा को DGCI (ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया) की 1 मई 2021 को मंजूरी मिली थी। इस दवा का इस्तेमाल क्वालिफाइड फिजिशियन के सुपरविजन में मॉडेरेट से लेकर गंभीर संक्रमितों के इलाज के लिए अतिरिक्त थैरेपी के तौर पर ही किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
भाजपा के पूर्व MLA का दावा, UP में कोरोना से हुईं 10 लाख मौतें