मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Dr Harsh Vardhan takes charge as the chairman of the WHO Executive Board
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 मई 2020 (16:35 IST)

डॉ. हर्षवर्धन WHO कार्यकारी बोर्ड के चेयरमैन बने

डॉ. हर्षवर्धन WHO कार्यकारी बोर्ड के चेयरमैन बने - Dr Harsh Vardhan takes charge as the chairman of the WHO Executive Board
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona Virus) से जारी जंग के बीच भारत के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कार्यकारी बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है। 
 
जानकारी के मुताबिक डॉ. हर्षवर्धन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कार्यकारी बोर्ड चेयरमैन का कार्यभार भी संभाल लिया है। 
 
उल्लेखनीय है कि डॉ. हर्षवर्धन ने यह जिम्मेदारी ऐसे समय संभाली है, जब पूरी दुनिया को‍रोना महामारी से जूझ रही है। साथ ही WHO पर भी इसको लेकर तरह-तरह के आरोप लग रहे हैं। पूरी दुनिया में चीन की भूमिका को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। 

हर्षवर्धन ने जापान के डॉक्टर हिरोकी नाकातानी की जगह ली है, जो अभी तक यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे। पिछले साल दक्षिण पूर्व एशिया ग्रुप ने यह फैसला कर लिया था कि इस बार बोर्ड चेयरमैन भारत का होगा। यह पद हर साल बदलता रहता है। बोर्ड इसकी साल में दो बार बैठक होती है।