दिल्ली में डोर टू डोर राशन योजना पर लगी रोक, AAP ने लगाया केंद्र पर यह आरोप
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने हाल ही में हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद दिल्ली सरकार को डोर-टू-डोर राशन बांटने की योजना को लागू करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। इस बीच दिल्ली की AAP सरकार ने इसके लिए केंद्र सरकार और भाजपा को आड़े हाथों लिया है।
खबरों के अनुसार, केंद्र ने हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद दिल्ली सरकार को डोर-टू-डोर राशन बांटने की योजना को लागू करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। हालांकि दिल्ली में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी योजना लागू करने को लेकर केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल में काफी समय से विवाद चल रहा है।
इसी साल मार्च महीने में दिल्ली सरकार इस बहुप्रतीक्षित योजना को शुरू ही करने वाली थी कि केंद्र सरकार ने इस पर रोक लगा दी। इस बीच आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा और राशन माफियाओं के बीच सांठगांठ के कारण केंद्र सरकार ने राशन की डोर स्टेप डिलीवरी पर रोक लगाई है।