सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Domestic flights fares will not increase
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : शनिवार, 25 जुलाई 2020 (00:16 IST)

खुशखबर, घरेलू फ्लाइट्स के किराए में नहीं होगी बढ़ोतरी, 24 नवंबर तक रहेगा प्रतिबंध

खुशखबर, घरेलू फ्लाइट्स के किराए में नहीं होगी बढ़ोतरी, 24 नवंबर तक रहेगा प्रतिबंध - Domestic flights fares will not increase
नई दिल्ली। सिविल एविएशन मंत्रालय हवाई यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। दरअसल मंत्रालय ने देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मद्देनजर घरेलू हवाई यात्राओं के किराए पर मई में सीमा लगाई गई थी, जिसमें किराए के बढ़ाने पर प्रतिबंध था, जिसे 24 नवंबर तक या अगले आदेश के आने तक बढ़ा दिया गया है।

सिविल एविएशन मंत्रालय ने घरेलू हवाई यात्राओं के किराए में कोरोना के कारण प्रतिबंध लगाए था, उसे आगे भी जारी रखने का शुक्रवार को ऐलान किया है। इस बीच कम से कम किराया 2000 से 6500 रुपए के बीच लागू रहेगा।

देश में घरेलू मार्गों पर 25 मई से उड़ानें चालू की गई हैं। 40 मिनट वाली दूरी, 60-90 मिनट, 90 से 120 मिनट, 120-150 और 150 से 180 तथा 180 से 210 मिनट के बीच की दूरी के किराए तय किए गए हैं। दरअसल, किराए पर लगाई गई सीमा का उद्देश्य यह है कि किराए में तेजी से वृद्धि न हो। किराए की अधिकतम रेंज 18600 रुपए तय की गई है।
उल्‍लेखनीय है कि लॉकडाउन के दौरान लगभग बंद उड़ानें अब दोबारा शुरू हो चुकी हैं। कोविड-19 के संक्रमण के खतरे के मद्देनजर एयरलाइंस में तमाम सावधानियां बरती जा रही हैं।