• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. digvijay questions pundit pradip mishra
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 मई 2022 (10:50 IST)

पंडित प्रदीप मिश्रा के मोदी पुराण से दिग्विजय सिंह नाराज, पूछा- यह प्रसंग किस धार्मिक ग्रंथ का अंग?

digvijay singh
भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की एक कथा के अंश पर उनसे सवाल किया है कि मोदी प्रसंग किस धार्मिक ग्रंथ का अंग है और वे कथा कर रहे हैं या मोदी का प्रचार।
 
सिंह ने ट्विटर पर पंडित मिश्रा का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें पंडित मिश्रा श्रोताओं से ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, तो हिंदू हैं। वे श्रोताओं से भगवान से प्रार्थना करने के लिए भी कह रहे हैं कि देश को मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला। सिंह ने कथावाचक से सवाल किया है कि मोदी प्रसंग हमारे किस धार्मिक ग्रंथ का अंग है?
 
कांग्रेस नेता ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि आप कह रहे हैं कि मोदी है तो हिंदू है। क्या हिंदुओं का अस्तित्व मोदी जी के जन्म लेने के बाद हुआ है? सनातन धर्म जिसे अब हिंदू धर्म भी कहा जाता है हजारों साल पुराना है। अनंत है।
 
दिग्विजय सिंह ने कहा कि आपके यह वचन हमारे सनातन धर्म, उसकी मान्यता, परंपरा, संस्कार व संस्कृति के विरुद्ध है। आप धार्मिक कथा कह रहे हैं या मोदी जी का प्रचार कर रहे हैं?
ये भी पढ़ें
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 327 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 16,223.35 पर