रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi Police's Cyber Cell sent notice to Twitter
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 जून 2021 (13:09 IST)

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने Twitter को भेजा नोटिस

Delhi Police
नई दिल्ली। ट्‍विटर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब दिल्ली पुलिस की साइबर सेल पॉक्सो एक्ट से जुड़े मामले में ट्‍विटर को नोटिस भेजा है।

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) की ओर से ट्विटर पर चाइल्ड पोर्नोग्राफिक कंटेंट होने की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने ट्‍विटर के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
 
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने ट्विटर को नोटिस जारी कर बाल यौन शोषण सामग्री प्रसारित करने वाले खातों का विवरण मांगा है। माना जा रहा है कि इस मामले में ट्‍विटर के अधिकारियों से भी पूछताछ हो सकती है। 
 
बुलंदशहर में भी शिकायत : इससे पहले उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के खुर्जा नगर के रहने वाले वकील प्रवीण भाटी ने खुर्जा कोतवाली नगर थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने टि्वटर के द्वारा भारत के मानचित्र से जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख को बाहर दिखाए जाने का जिक्र किया है।
 
पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने कहा कि इस कृत्य से जनमानस की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने इसके खिलाफ टि्वटर के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी व इंडिया हेड अमृता त्रिपाठी के खिलाफ नक्शे में छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। प्रवीण भाटी उत्तर प्रदेश बजरंग दल के सह संयोजक भी हैं।
ये भी पढ़ें
अनलॉक में लापरवाही और डेल्टा+ वैरिएंट के चलते कोरोना की तीसरी लहर का खतरा,वेबदुनिया से बोले एम्स निदेशक सरमन सिंह