बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi Police on republic day parade
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 21 जनवरी 2021 (14:48 IST)

बड़ी खबर, छोटा हुआ रिपब्लिक डे परेड का रूट, दर्शकों की संख्‍या भी कम

republic day parade
नई दिल्ली। 26 जनवरी को होने वाली रिपब्लिक डे परेड का रूट छोटा कर दिया गया है। इस वर्ष परेड में आमंत्रितों की संख्‍या भी कम कर दी गई हैं। 
 
दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर (ट्राफिक) मनीष के अग्रवाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड का रूट छोटा करने के साथ ही इसमें आमंत्रितों की संख्या में भी कमी की गई है।
 
उन्होंने बताया कि कोविड 19 प्रोटोकॉल को देखते हुए सभी प्रवेश द्वारों पर मेडिकल टीमों की तैनाती की जा रही है। साथ ही टिकटों या आमंत्रण कार्ड के बगैर किसी को भी परेड स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल में ‘गोली मारो’ का नारा लगाने वाले 3 भाजपा कार्यकर्ता गिरफ्तार