Weather Update: दिल्ली-NCR को मिलेगी गर्मी से राहत, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
- मौसम की तपिश से लोग बेहाल
-
IMD के अनुसार लू की कोई संभावना नहीं
-
देश के कई हिस्सों में छिटपुट बारिश की संभावना
Weather Update। अप्रैल माह की तपिश से लोगों का हाल बेहाल है। देश के कई राज्यों में लू (Heatwave) का प्रकोप जारी है। लेकिन इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस बात की राहत की खबर दी है कि देश के ज्यादातर हिस्सों को अप्रैल अंत तक लोगों को लू से राहत मिलने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर को गर्मी से राहत मिल सकती है।
IMD के अनुसार राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) में गुरुवार से अगले 5 दिन तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही हल्की बारिश की संभावना है। इसके कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की भी भविष्यवाणी की गई है। शनिवार और रविवार को तेज हवा चलेगी, साथ ही कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। 1 मई को भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा।
आईएमडी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ से देशभर में लगातार गर्म हवाओं से कुछ समय के लिए राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार देश के कई हिस्सों में गरज और बिजली गिरने के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है। आज बुधवार से उत्तर पश्चिम क्षेत्र में फिर से बारिश होने की संभावना है।
कुछ दिनों तक लू की कोई आशंका नहीं : 27 अप्रैल तक तक मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना और मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के दक्षिणी जिलों में गरज या ओलावृष्टि की संभावना है। तमिलनाडु और केरल में अगले तीन-चार दिन तक गरज के साथ बारिश की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में 28 को, केरल और तेलंगाना में 27 को अच्छी बरसात की भविष्यवाणी की गई है।
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट के अनुसार आज तमिलनाडु, केरल, दक्षिण भारत कर्नाटक, तेलंगाना, विदर्भ, आंध्रप्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है। असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय के कुछ हिस्सों, नगालैंड, सिक्किम, आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा और उत्तराखंड के 1 या 2 स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। पूर्वी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
Edited by: Ravindra Gupta