गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. There is no fear of heat wave in India for 1 week
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 अप्रैल 2023 (20:01 IST)

Weather Updates: IMD ने जताया अनुमान, 1 सप्ताह तक लू की कोई आशंका नहीं

Weather Updates: IMD ने जताया अनुमान, 1 सप्ताह तक लू की कोई आशंका नहीं - There is no fear of heat wave in India for 1 week
  • भारत में लू की आशंका नहीं
  • बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान
  • तापमान में वृद्धि होगी
Weather Updates नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को कहा कि इस महीने के अंत तक देश में लू की स्थिति लौटने की आशंका नहीं है और शुक्रवार से उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में नए सिरे से बारिश होने की उम्मीद है। मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना और मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के दक्षिणी जिलों में 25 से 27 अप्रैल तक गरज के साथ बारिश का भी पूर्वानुमान जताया है।
 
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा जबकि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को छोड़कर देश के शेष हिस्सों में यह 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में यह 15 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
 
आईएमडी ने कहा कि अगले 7 दिनों के दौरान देश में लू की स्थिति रहने की आशंका नहीं है। इसने कहा कि 26 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में और 28 अप्रैल से उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में बारिश होने का पूर्वानुमान है।
 
आईएमडी ने मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना और मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के दक्षिणी जिलों में 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक गरज के साथ बारिश होने या ओलावृष्टि होने का भी पूर्वानुमान जताया है। तमिलनाडु और केरल में अगले 3-4 दिनों तक गरज के साथ बारिश जारी रहने की आशंका है।
 
मौसम विभाग के अनुसार तटीय आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु में 24 अप्रैल, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 28 अप्रैल, केरल में 24 अप्रैल से 27 अप्रैल के दौरान और तेलंगाना में 27 अप्रैल को छिटपुट स्थानों पर बारिश होने की आशंका है। तेलंगाना में 24 से 26 अप्रैल, मध्य महाराष्ट्र में 25 से 27 अप्रैल, दक्षिण छत्तीसगढ़ में 25-26 अप्रैल तक और पूर्व मध्यप्रदेश में 26 अप्रैल को कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट ने दी व्यवस्था, लंबित मामलों के बारे में साक्षात्कार देने का किसी न्यायाधीश को अधिकार नहीं