• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. weather update : 25 april
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 अप्रैल 2023 (08:43 IST)

Weather update : देशभर में गर्मी से राहत, जानिए कहां होगी बारिश और किन राज्यों में गिरेंगे औले

Weather update : देशभर में गर्मी से राहत, जानिए कहां होगी बारिश और किन राज्यों में गिरेंगे औले - weather update : 25 april
13 राज्यों में बारिश और 5 में औले गिरने की संभावना
उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री के बीच
देश में 1 हफ्ते तक नहीं चलेगी लू
Weather update India : आमतौर पर अप्रैल माह तेज गर्मी के लिए जाना जाता है लेकिन इस बार देशभर गर्मी कम है। पहाड़ी राज्यों में बर्फ गिर रही है तो मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि इस महीने के अंत तक देश में ‘लू’ की स्थिति लौटने की संभावना नहीं है और शुक्रवार से उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में नए सिरे से बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, देश के 13 राज्यों में बारिश की संभावना है जबकि 5 राज्यों में औले गिर सकते हैं।
 
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा, जबकि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को छोड़ कर देश के शेष हिस्सों में यह 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में यह 15 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। अगले सात दिनों के दौरान देश में लू की स्थिति रहने की संभावना नहीं है।
 
आईएमडी ने कहा कि 26 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में और 28 अप्रैल से उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में बारिश होने का पूर्वानुमान है। मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना और मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के दक्षिणी जिलों में 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक गरज के साथ बारिश होने या ओलावृष्टि होने का भी पूर्वानुमान जताया है। तमिलनाडु और केरल में अगले तीन-चार दिनों तक गरज के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है।
 
मौसम विभाग के अनुसार, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 24 अप्रैल को, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 28 अप्रैल को, केरल में 24 अप्रैल से 27 अप्रैल के दौरान और तेलंगाना में 27 अप्रैल को छिटपुट स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।
 
तेलंगाना में 24 से 26 अप्रैल, मध्य महाराष्ट्र में 25 से 27 अप्रैल, दक्षिण छत्तीसगढ़ में 25-26 अप्रैल तक और पूर्व मध्य प्रदेश में 26 अप्रैल को कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है।
 
ये भी पढ़ें
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी, डायल 112 पर भेजा मैसेज