मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. kedarnath doors opened for pilgrims
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : मंगलवार, 25 अप्रैल 2023 (08:28 IST)

बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुले, फूलों से सजा मंदिर

बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुले, फूलों से सजा मंदिर - kedarnath doors opened for pilgrims
  • वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले केदारनाथ धाम के कपाट
  • 45 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर
  • मंदिर परिसर के चारों तरफ बिछी 3 से 4 फीट बर्फ की चादर
Kedarnath Yatra : 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इस पल का पुण्य- लाभ लाभ लगभग 8 हजार दर्शनार्थियों ने प्राप्त किया।
 
कपाटोद्घाटन से पहले केदारनाथ मंदिर को 45 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। मंदिर परिसर के चारों तरफ 3 से 4 फीट बर्फ की चादर बिछी नजर आ रही है और ऐसे में कर्णप्रिय मंत्रोच्चार और बैंड की धुन मन को मोह रही है।
 
मंदिर कपाट खुलने के बाद मुख्य पुजारी शिवलिंग गर्भ गृह में भगवान केदरनाथ की विशेष-पूजा अर्चना करते हुए विधिवत रूप से भक्तों के लिए बाबा केदारनाथ के दर्शन करना शुरू कर देंगे। इसी के साथ अप्रैल से केदारनाथ शुरू होकर नवंबर माह में समाप्त होगी।

कदारनाथ धाम में रुक- रुक कर बर्फबारी व बारिश को देखते हुए सरकार ने श्रद्धालुओं से यात्रा शुरू करने से पूर्व प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने तथा प्रतिकूल मौसमी दशाओं के मद्देनजर केदारनाथ धाम में निवास की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित करने की अपील की है।
 
उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि प्रदेश में चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि देवों की कृपा से इस बार यात्रा में गत वर्ष की अपेक्षा कहीं अधिक श्रद्धालु आएंगे और चारधामों के दर्शन कर पुण्य के भागी बनेंगे।
ये भी पढ़ें
Weather update : देशभर में गर्मी से राहत, जानिए कहां होगी बारिश और किन राज्यों में गिरेंगे औले