गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi Metro Girl Rhythm Chanana Sensational Story
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 अप्रैल 2023 (15:27 IST)

Rhythm Chanana: दिल्ली मेट्रो वाली लड़की रिदम चनाना की सनसनीखेज कहानी

Rythem Chanana
दिल्ली मेट्रो में नाम मात्र के कपड़े पहनकर सुर्खियों में आई रिदम चनाना (Rhythm Chanana) की कहानी काफी सनसनीखेज है। वह एक पारंपरिक और रूढ़ीवादी परिवार से आती है और घर वालों को उसकी इस तरह हरकतें बिलकुल भी पसंद नहीं हैं। खुद रिदम ने मीडिया से बातचीत में इस बात को स्वीकार किया कि उसके घर वालों को यह बिलकुल भी पसंद नहीं है। यही कारण है कि उसकी अपने घर वालों से बनती भी नहीं है। उसका कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद उसे धमकियां भी मिल रही हैं।
 
खुले विचारों वाली रिदम पंजाब के फतेहगढ़ साहब की रहने वाली है और दिल्ली के एक कॉलेज से एक्टिंग का कोर्स कर रही है। वह लंबे समय से दिल्ली में अकेले ही रह रही है। उसकी ख्वाहिश है कि वह फिल्मी दुनिया में बड़ी एक्ट्रेस बनकर नाम कमाए। 
 
रिदम अपनी मर्जी की मालिक है। पहले वह पारंपरिक कपड़े ही पहनती थी, लेकिन अब वह ‍बेझिझक ऐसे कपड़े पहनती है, जिसमें वह काफी बोल्ड दिखाई दे। दिल्ली मेट्रो का सफर भी उसकी इसी मंशा की बानगी है। रिदम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी ऐसे फोटो की भरमार है, जिसमें वह कम कपड़ों में दिखाई दे रही है।
 
वीडियो वायरल होने के बाद उसके इंस्टाग्राम फॉलोवर की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है। हालांकि वह बॉलीवुड की बोल्ड ब्यूटी उर्फी जावेद से बिलकुल भी प्रभावित नहीं है। कह सकते हैं कि उसका अपना एक अलग अंदाज है। वह बड़ी मॉडल भी बनना चाहती है। कम कपड़ों को लेकर लोगों की आपत्ति पर रिदम कहती है कि आपत्ति तो वीडियो बनाने वाले व्यक्ति पर भी होनी चाहिए। 
 
हालांकि रिदम की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद तो लोगों को सबसे पहले उर्फी जावेद ही ध्यान में आई थी। उर्फी भी हमेशा अपने कपड़ों के कारण ही सुर्खियों में रहती है। अधिकतर लोगों का यही रिएक्शन था कि यह लड़की उर्फी जावेद से प्रभावित है।