रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi-Howrah road blocked due to derailment of 20 wagons of goods train
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 सितम्बर 2022 (10:53 IST)

रोहतास में मालगाड़ी के 20 डिब्बे बेपटरी, 14 ट्रेनें प्रभावित

Goods train
नई दिल्ली। बिहार के रोहतास जिले में गया दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेल खंड में बुधवार सुबह एक मालगाड़ी के 20 वैगन पटरी से उतर जाने के कारण दिल्ली-हावड़ा मार्ग अवरुद्ध हो गया है।

रेल मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर आज बुधवार सुबह 6.30 बजे मालगाड़ी के 20 वैगन पटरी से उतर जाने के कारण तीनों लाइनें (अप-डाउन एवं रिवर्सल) बाधित हैं।
 
प्रवक्ता ने कहा कि रेलमार्ग को दुरुस्त करने का काम तेजी से शुरू हो गया है और इस दुर्घटना के कारण अभी करीब 14 ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं।(वार्ता)(फ़ाइल चित्र)
ये भी पढ़ें
कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव का निधन, 42 दिन से लड़ रहे थे जिंदगी की जंग