गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi High Court rejects interim bail application of Manish Sisodia in money laundering case
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 जून 2023 (18:26 IST)

आबकारी नीति घोटाला : Delhi High Court ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में Manish Sisodia की अंतरिम जमानत अर्जी ठुकराई

आबकारी नीति घोटाला : Delhi High Court ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में Manish Sisodia की अंतरिम जमानत अर्जी ठुकराई - Delhi High Court rejects interim bail application of Manish Sisodia in money laundering case
नई दिल्ली। Excise Policy Scam : दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉड्रिंग के एक मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को अंतरिम जमानत देने से सोमवार को इनकार कर दिया।
 
न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने हालांकि मनीष सिसोदिया को हिरासत में रहने के दौरान एक दिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच अपनी बीमार पत्नी से मिलने की अनुमति दे दी।
 
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने अंतरिम जमानत का अनुरोध करते हुए कहा था कि उनकी बीमार पत्नी की देखभाल करने वाला उनके अलावा कोई और नहीं है। मामले में नियमित जमानत के लिए सिसोदिया की याचिका हाईकोर्ट के समक्ष लंबित है।
 
इस मामले में 9 मार्च को गिरफ्तार किए गए सिसोदिया अभी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की न्यायिक हिरासत में है।  ईडी ने सबूतों के साथ छेड़छाड़ की आशंका जाहिर करते हुए अंतरिम जमानत याचिका का विरोध किया है।ईडी के वकील ने दावा किया कि सिसोदिया की पत्नी चिकित्कसीय स्थिति पिछले 20 साल से ऐसी ही है।
 
दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर 2021 को नीति लागू की थी, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच सितंबर 2022 के अंत में इसे वापस ले लिया था।
 
दिल्ली हाईकोर्ट ने आबकारी नीति से जुड़े उस मामले में 30 मई को सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया था, जिसकी जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) कर रहा है। अदालत ने कहा था कि उनके खिलाफ लगे आरोप बहुत गंभीर प्रकृति के हैं। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
अरुणाचल बॉर्डर के पास हुई फायरिंग, गोली लगने से 2 लोगों की मौत