गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi Flood: Kejriwal had said that Delhi has become a city of lakes
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 जुलाई 2023 (14:25 IST)

Delhi Flood : केजरीवाल ने कहा था, लो दिल्‍ली बन गया झीलों का शहर, लोग नाव से शराब लेने जा रहे

Delhi Flood
Delhi Flood :  दिल्‍ली में भारी बारिश से बदहाल हुए हालातों में कई तरह के वीडियों सामने आ रहे हैं। इनमें से कुछ भावुक कर देने वाले वीडियो हैं तो कुछ बहुत ही फनी। दरअसल, राजधानी दिल्‍ली में जगह जगह पानी भरा है। जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। लेकिन लोग आने जाने के लिए कई तरह के तरीके अपना रहे हैं।
गुरुवार को दिल्‍ली के एक इलाके का कुछ ऐसा ही फनी वीडियो सामने आया है। जिसमें एक शख्स नावनुमा एक लकड़ी के टुकड़े पर बैठा है और उसे चलाता हुआ नजर आ रहा है। दिलचस्‍प यह है कि वो एक चप्‍पू से नाव चलाता हुआ आता है और एक दुकान से शराब की बोतल खरीदता है। बोतल से एक घूंट मारता है और फिर से अपनी नाव से चल देता है। जिस दुकान से बोतल लेता है, उस पर लिखा है ठंडी बीयर।

ये फनी वीडियो देखकर हर कोई न सिर्फ हैरान है, बल्‍कि हंस हंसकर लोटपोट भी हो रहा है। ये वीडियो यमुना बैंक मेट्रो स्‍टेशन का बताया जा रहा है। लोग सीएम केजरीवाल का मजाक बना रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि कुछ दिनों पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्‍ली को झीलों का शहर बनाएंगे। उन्‍होंने कहा था कि जल्‍दी ही दिल्‍ली को लोग झीलों का शहर कहेंगे। केजरीवाल ने कहा था कि कुछ झीलें बनकर तैयार भी हो गई हैं।

अब लोग दिल्‍ली में आई भारी बारिश से जमा हो चुके पानी की तुलना केजरीवाल की झीलों से कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि शहर में झीलें ही झीलें होंगी, ये लो दिल्‍ली बन गया झीलों का शहर।  
बता दें कि दिल्‍ली में भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है। जगह जगह घुटनों तक पानी जमा है। कई वाहन बह गए तो कई सडकें तबाह हो चुकी है। यमूना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
Written & Edited By navin rangiyal