प्रधानमंत्री 24 कैरेट का सोना, उनकी मंशा पर शक मत कीजिए : राजनाथ
नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संशोधित नागरिकता कानून को लेकर मुसलमानों में गलतफहमी पैदा करने के लिए विपक्ष पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री 24 कैरेट का सोना हैं और उनकी मंशा पर शक नहीं किया जाना चाहिए।
महरौली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि कोई भी मूल निवासी मुस्लिम भाई पर उंगली नहीं उठा सकता। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा वोट हासिल करने के लिए मुसलमानों में डर भरा जा रहा है। उन्होंने कहा, हमारे प्रधानमंत्री 24-कैरेट हैं। उनकी मंशा पर शक नहीं किया जा सकता।
राजनाथ ने कहा कि यह सरकार 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' में भरोसा करती है। केजरीवाल पर निशाना साधते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि उनकी कथनी और करनी में अंतर है। सिंह ने कहा, मेरा मानना है कि नेताओं को वादे नहीं करने चाहिए, और अगर वे करते हैं, तो फिर उन्हें निभाने के लिए उन्हें किसी भी हद तक जाना चाहिए।