शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Defence Minister Parrikar power increased four times
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017 (12:23 IST)

चार गुना बढ़ी रक्षामंत्री की ताकत...

चार गुना बढ़ी रक्षामंत्री की ताकत... - Defence Minister Parrikar power increased four times
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर की वित्तीय शक्तियों में 4 गुना इजाफा करते हुए हथियार खरीद सौदों में 500 करोड़ रुपए की सीमा को बढ़ाकर 2,000 करोड़ रुपए कर दिया है और ऐसे सौदों में पर्रिकर स्वविवेक के आधार पर निर्णय लेने में सक्षम होंगे। 
 
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि यह निर्णय हाल ही में मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति समिति (सीसीएस) की बैठक में लिया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री ने की थी। इस फैसले के बाद 2,000 करोड़ रुपए तक के हथियार खरीद सौदों पर सीसीएस की मंजूरी लेनी अनिवार्य नहीं होगी और रक्षामंत्री को इस मामले में मंजूरी देने का अधिकार होगा। 
 
इससे पहले 500 करोड़ अथवा इससे ज्यादा के रक्षा सौदों पर सीसीएस की मंजूरी लेनी अनिवार्य थी। इस निर्णय का मकसद रक्षा सौदों में अनावश्यक प्रक्रियात्मक बाधाओं को कम करना है ताकि सशस्त्र सेवाओं के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया को तेज किया जा सके।
 
गौरतलब है कि इस बार के बजट में सैन्य बलों के लिए 86,000 करोड़ रुपए से अधिक का प्रावधान किया गया है। रक्षामंत्री की वित्तीय शक्तियों में इजाफा होने के बाद अब हथियार खरीद संबंधी 40 से 50 प्रतिशत प्रस्तावों को सीसीएस के समक्ष रखे जाने की आवश्यकता नहीं है। 
 
सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्रालय में फिलहाल 2,000 करोड़ रुपए अथवा इससे कम के अनेक प्रस्ताव लंबित हैं और अब रक्षामंत्री की वित्तीय शक्तियों में इजाफा होने के बाद ऐसे सभी प्रस्ताव स्वत: त्वरित गति से निपट जाएंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मसूद अजहर का मुद्दा वैश्विक आतंकवाद से जुड़ा : भारत