• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. defence deal of 1700 crores
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 2 जनवरी 2018 (15:13 IST)

1700 करोड़ रुपए के दो रक्षा सौदों को मंजूरी

1700 करोड़ रुपए के दो रक्षा सौदों को मंजूरी - defence deal of 1700 crores
नई दिल्ली। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने 1700 करोड़ रुपए से अधिक के दो रक्षा सौदों को मंगलवार को  मंजूरी दी जिनमें वायुसेना के लिए लक्ष्य निर्देशित बम और बराक मिसाइलों की खरीद शामिल है।
 
एक महत्वपूर्ण सौदे में रूस से 240 लक्ष्य निर्देशित बमों की खरीद को हरी झंडी दिखाई गई है, जिस पर 1254 करोड़ रुपए की लागत आएगी। वायुसेना लंबे समय से इस तरह के बमों की कमी से जूझ रही थी और ये बम मिलने के बाद उसकी मारक क्षमता काफी हद तक बढ़ जाएगी। 
 
दूसरे सौदे में इसराइल की मेसर्स राफेल एडवांस डिफेंस सिस्टम लिमिटेड से 131 बराक मिसाइल खरीदी जाएंगी। इनकी खरीद पर 460 करोड़ रुपए की लागत आएगी। सतह से हवा में मार करने वाली ये मिसाइल पोत रोधी मिसाइलों के खिलाफ मिसाइल रोधी प्रणाली का काम करेगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अरुण जेटली का बजट 2016-17 : मुख्य बिन्दु Highlights