ICICI Bank-Videocon मनी लॉन्ड्रिंग केस में दीपक कोचर गिरफ्तार
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक की पूर्व मुख्य कार्याधिकारी चंदा कोचर (Chanda Kochhar) के पति और बिजनैसमैन दीपक कोचर (Deepak Kochhar) को गिरफ्तार कर लिया है।
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि एजेंसी ने दीपक को मुंबई में मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया। एजेंसी वीडियोकोन (Videocon) समूह को बैंक से कर्ज देने में कथित अनियमितताओं और धनशोधन के मामले में कोचर दंपति से पूछताछ करती रही है। ईडी ने इस साल के शुरू में, चंदा कोचर, दीपक कोचर और उनके स्वामित्व एवं नियंत्रण वाली कंपनियों से संबंधित 78 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क कर ली थी।
सनद रहे कि प्रवर्तन निदेशालय ने चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर, वीडियोकॉन ग्रुप के वेणुगोपल धूत और अन्य के खिलाफ 1,875 करोड़ रुपए के कर्ज को मंजूरी देने के मामले में कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की जांच के लिए PMLA के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था।
आईसीआईसीआई बैंक ने यह लोन वीडियोकॉन ग्रुप को दिया गया था। इसके बाद सीबीआई द्वारा FIR के आधार पर ईडी ने इस मामले पर कार्रवाई की थी। सीबीआई ने कोचर दंपत्ति के अलावा धूत की कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
इसमें धूत की वीडियोकॉन इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड थीं। सीबीआई ने जो प्राथमिकी दर्ज की थी उसमें चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनी न्यू पावर रिन्यूवेबल्स का नाम भी शामिल था। (File photo of Deepak Kochhar)