• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. neena gupta says if my husband didnt like masaba i wouldnt have married
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 अगस्त 2020 (12:33 IST)

नीना गुप्ता बोलीं- अगर मेरे पति बेटी को पसंद नहीं करते, तो कभी नहीं करती उनसे शादी

नीना गुप्ता बोलीं- अगर मेरे पति बेटी को पसंद नहीं करते, तो कभी नहीं करती उनसे शादी - neena gupta says if my husband didnt like masaba i wouldnt have married
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड से अलग होने के बाद नीना ने अकेले बेटी मसाबा का पालन-पोषण किया है। काफी समय बाद नीना ने साल 2008 में विवेक मेहरा से शादी की।

 
नीना गुप्ता का कहना है कि बेटी मसाबा की खुशियां उनके लिए सबसे ज्यादा मायने रखती हैं। एक इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने कहा कि अगर उनके पति विवेक, मसाबा को पसंद नहीं करते तो वह उनसे शादी नहीं करतीं। 

 
उन्होंने कहा, अगर मेरे पति मसाबा को पसंद नहीं करते या फिर मुझे ऐसा लगता कि उनकी मसाबा से नहीं बनेगी तो मैं उनसे कभी शादी नहीं करती। ऐसे में फिर प्यार मायने नहीं रखता है। मैं ऐसे किसी शख्स के साथ रिलेशनशिप रखने के बारे बिल्कुल भी नहीं सोचती, जिसे मेरी बेटी मसाबा से कोई प्रॉब्लम हो। यह बहुत जरूरी है कि मैं जिसके साथ हूं उसे बेटी पसंद करें और वह भी मेरी बेटी को पसंद करें। 
 
बता दें कि नीना गुप्ता ने 49 की उम्र में शादी की थी। इन दिनों नीना नेटफ्लिक्स की फिल्म मसाबा- मसाबा को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उन्होंने बेटी मसाबा के साथ काम किया है। इस फिल्म को नीना और मसाबा के जीवन से प्रेरित बताया जा रहा है। 
 
ये भी पढ़ें
जी5 ने की ए.आर. रहमान की फिल्म 'अटकन चटकन' की घोषणा