• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Deaths at Bank,ATM
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 नवंबर 2016 (10:09 IST)

बैंक में कैशियर, बाहर कतार में खड़े दो लोगों की मौत

बैंक में कैशियर, बाहर कतार में खड़े दो लोगों की मौत - Deaths at Bank,ATM
नई दिल्ली। बड़ी राशि के पुराने नोटों को अमान्य घोषित किए जाने के बाद पुराने नोटों को बदलवाने के लिए बैंकों के बाहर खड़े दो बुजुर्गों की रविवार को मौत हो गई। वहीं भोपाल, भारतीय स्टेट बैंक के रतिबाद शाखा के 45 वर्षीय वरिष्ठ कैशियर को सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।
 
पुलिस ने बताया कि कैशियर पुरुषोत्तम व्यास को शाम के पांच बजे के आसपास सीने में दर्द और बेचैनी महसूस हुई। इसके बाद व्यास को एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
 
पुलिस के अनुसार संभवत: अस्पताल ले जाते समय व्यास ने दम तोड़ दिया। व्यास के शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक बैंक के बाहर नोटों को बदलवाने के लिए कतार में खड़े 69 वर्ष के एक व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई।
 
वहीं गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के लिमदी शहर में भी दिल का दौरा पड़ने की वजह से 69 वर्षीय व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है। मनसुख दर्जी लिमदी में बैंक ऑफ इंडिया की एक शाखा के बाहर कतार में खड़े थे और दिल का दौरा पड़ने की वजह से अचानक गिर पड़े। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
इराकी सैनिकों का निमरूद पर पुन: कब्जा