गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Dawood Ibrahims asset ceased by uae government
Written By
Last Modified: नई दिल्‍ली , बुधवार, 4 जनवरी 2017 (08:09 IST)

यूएई में दाऊद इब्राहिम को बड़ा झटका, 15 हजार करोड़ की संपत्ति जब्‍त!

यूएई में दाऊद इब्राहिम को बड़ा झटका, 15 हजार करोड़ की संपत्ति जब्‍त! - Dawood Ibrahims asset ceased by uae government
नई दिल्‍ली। मोस्ट वांटेड आतंकी और 1993 मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड डॉन दाऊद इब्राहिम के खिलाफ संयुक्‍त अरब अमीरात सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों के अनुसार, यूएई सरकार ने दाऊद की 15 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति जब्‍त की है।
 
बताया जाता है कि दाऊद इब्राहिम की यूएई की कई कंपनियों में शेयर हैं और उसकी कई बेनामी संपत्ति भी है। इसके अलावा कई अन्य देशों में भी दाऊद ने बड़ी मात्रा में संपत्ति खरीदी है। 
 
उल्लेखनीय है कि यूएई सरकार की ओर से बीते साल भारत को एक लिस्ट सौंपा गई थी जिसमें बताया गया था कि दाऊद के खिलाफ उन्‍होंने कार्रवाई शुरू कर दी है। दाऊद की बेनामी संपत्त‍ि की जांच और उसे जब्त करने का काम शुरू कर दिया गया था।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूएई दौरे के समय भारत की ओर से दाऊद इब्राहिम की संपत्त‍ि का ब्यौरा सौंपा गया था, जिसके बाद यूएई की ओर से दाऊद के खिलाफ अहम कदम उठाया गया।
 
प्रवर्तन निदेशालय ने भी बीते साल दुनिया के 6 देशों से अपील की थी कि वे अपने यहां दाऊद की तमाम संपत्ति को सीज कर लें। ईडी ने जिन 6 देशों को दाऊद की संपत्ति को सीज करने के लिए लेटर रोगेटरी भेजा था, उनमें ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, टर्की, साइप्रस और मोरक्को शामिल हैं।
 
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सरकार डॉन दाऊद इब्राहिम को भारत लाने का प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़ें
बलात्कार बाद छात्रा की हत्या, सीबीआई करेगी जांच