• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Data Pack
Written By

अब आएगा एक साल का डाटा पैक

Data Pack
नई दिल्ली। दूरसंचार नियामक (ट्राई) ने कम राशि के विशेष डाटा टैरिफ की अधिकतम वैधता  अवधि  को  90 दिनों से बढ़ा कर 365 दिन करने का प्रस्ताव किया है।
 
ट्राई ने मंगलवार को यहां संबंधित पक्षों से टिप्पणी मांगते हुए कहा कि इस मुद्दे पर विभिन्न पहलुओं का अध्ययन किया गया और यह पाया गया है कि छोटे उपभोक्ताओं, पहली बार इंटरनेट के उपयोगकर्ताओं और कीमतों के प्रति संवदेनशील ग्राहकों को ध्यान में रखते हुये विशेष डाटा टैरिफ की अधिकतम वैधता अवधि को 90 दिनों से बढ़ाकर 365 दिन करना लाभदायक रहेगा। 
 
इसके मद्देजनर संबंधित दिशा-निर्देशों में संशोधन का प्रस्ताव किया गया है। उसने कहा कि इस संबंध में आए आवेदनों पर विचार करने के बाद यह संशोधन करने का प्रस्ताव किया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दिल्ली पर मंडरा रहा है आतंकी खतरा, पंजाब में हाई अलर्ट