• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Terror threat in Delhi, Punjab on high alert
Written By
Last Updated :चंडीगढ़ , बुधवार, 6 जुलाई 2016 (10:46 IST)

दिल्ली पर मंडरा रहा है आतंकी खतरा, पंजाब में हाई अलर्ट

Delhi
चंडीगढ़। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली है कि आतंकी जम्मू-कश्मीर से पंजाब में घुस सकते हैं और इसके बाद दिल्ली में प्रवेश कर सकते हैं। इसके बाद पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया।
 
पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सूचना मिली है कि पंजाब होते हुए दिल्ली की तरफ जाने के लिए तीन अलग अलग वाहनों में गोला बारूद से लैस तीन से ज्यादा आतंकी जम्मू-कश्मीर से निकले हैं। अलर्ट मिलने के बाद पुलिस ने पंजाब में सुरक्षा कड़ी कर दी है।
 
अधिकारी ने कहा कि पुलिस से वाहनों की कड़ाई से जांच करने, पुलिस एवं रक्षा प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों, बाजारों, मॉल, रेलवे स्टेशनों एवं पटरियों और शिक्षा संस्थानों सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है।
 
पठानकोट में पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बढ़ा दी गई है और वाहनों की कड़ाई से जांच की जा रही है। (भाषा)