• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Danger coming towards Earth, NASA warns
Written By
Last Modified: रविवार, 15 मई 2022 (13:08 IST)

धरती की ओर आ रहा 'खतरा', नासा ने दी चेतावनी...

धरती की ओर आ रहा 'खतरा', नासा ने दी चेतावनी... - Danger coming towards Earth, NASA warns
नासा ने एस्टेरॉयड को लेकर चेतावनी जारी की है। हालां‍कि यह धरती के लिए काफी लंबे समय से खतरा बताया जा रहा है। अंतरिक्ष एजेंसी नासा का कहना है कि अगर धरती से एस्टेरॉयड की टक्कर होती है, तो भारी तबाही मच सकती है।

खबरों के अनुसार, नासा के वैज्ञानिक एस्टेरॉयड पर लगातार नजर रख रहे हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह एस्टेरॉयड धरती से काफी दूर है, लेकिन वैज्ञानिक इसको संभावित खतरा मान रहे हैं।

वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर धरती से एस्टेरॉयड की टक्कर होती है, तो बड़ी तबाही मच सकती है। बताया जाता है कि एक बार धरती से एस्टेरॉयड की टक्कर हुई थी। इस टक्कर के बाद धरती से डायनासोर समाप्त हो गए थे।

नासा ने बताया है कि यह एस्टेरॉयड 16 मई को सुबह 2.48 बजे धरती के पास से गुजरेगा। इसकी एस्टेरॉयड की चौड़ाई 1608 फुट है। यह एफिल टावर से भी बड़ा है।

अंतरिक्ष वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर कोई एस्टेरॉयड करीब 46 लाख मील के अंदर आता है, तो धरती के लिए खतरा हो सकता है। यह एस्टेरॉइड धरती से तकरीबन 25 लाख मील की दूरी से गुजरेगा।

यूं तो यह दूरी आपको सुनने में काफी अजीब लग रही होगी, लेकिन वास्तव में अंतरिक्ष के लिहाज से यह दूरी बहुत अधिक नहीं है, क्योंकि अंतरिक्ष में एस्टेरॉइड की रफ्तार काफी तेज होती है।
File photo
ये भी पढ़ें
UP के एटा में करंट से किसान की मौत, खेत में गया था पानी लगाने