मंगलवार, 19 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Asteroid 2018 AH, Disaster is coming from space at the end of the year
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021 (16:59 IST)

धरती को बड़ा खतरा, साल के अंत में अंतरिक्ष से आ रही है आफत, एटम बम से ज्यादा खतरनाक...

धरती की ओर आ रहा यह एस्टेरॉयड 2018 एएच 190 मीटर लंबा यानी 623 फुट लंबा है।

धरती को बड़ा खतरा, साल के अंत में अंतरिक्ष से आ रही है आफत, एटम बम से ज्यादा खतरनाक... - Asteroid 2018 AH, Disaster is coming from space at the end of the year
नई दिल्ली। एक बार फिर दुनिया खतरे में है। दरअसल, अंतरिक्ष से धरती की ओर एक आफत बढ़ रही है, जो कि एटम बम से भी ज्यादा तबाही मचा सकती है। हालांकि इस तरह का खतरा 2018 में भी सामने आया था, जब एक एस्टेरॉयड पृथ्वी के काफी निकट से गुजरा था। 
 
नासा (NASA) के एस्टेरॉयड ट्रैकर ने गणना की है कि एस्टेरॉयड 2018 एएच (Asteroid 2018 AH) की लंबाई कुतुबमीनार से भी ढाई गुना अधिक है। धरती की ओर आ रहा यह एस्टेरॉयड 2018 एएच 190 मीटर लंबा यानी 623 फुट लंबा है।
 
माना जा रहा है कि अगर यह जमीन पर कहीं गिरता है या टकराता है तो एटम बम से भी ज्यादा तबाही मचा सकता है। जानकारी के अनुसार यह आफत इससे पहले साल 2018 में भी धरती के काफी करीब से गुजरी थी। 
 
हाल ही में NASA के एस्टेरॉयड ट्रैकर के अनुसार यह एस्टेरॉयड 27 दिसंबर 2021 को धरती के पास से गुजरेगा। हालांकि इसके धरती से टकराने की आशंका नहीं के बराबर है, लेकिन यदि यह कहीं भी धरती से टकराता है तो हिरोशिमा-नागासाकी पर गिरे परमाणु बम से ज्यादा तबाही मचा सकता है। 
 
ऐसा अनुमान है कि एस्टेरॉयड 2018 एएच (Asteroid 2018 AH) धरती से करीब 45 लाख किलोमीटर दूर से निकलेगा। चूंकि यह दूरी बहुत ज्यादा है इसलिए खतरा नहीं के बराबर है, लेकिन अगर इसकी डिग्री में अंतर आता है या फिर यह दिशा बदलता है तो खतरा बढ़ सकता है। 
ये भी पढ़ें
अवैध संबंध के शक में पत्नी की गला काटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार