• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. dance on Sapna Chaudhary song after encounter
Written By
Last Updated : मंगलवार, 24 अप्रैल 2018 (13:31 IST)

खूनी मुठभेड़ के बाद पुलिस जवानों ने सपना चौधरी के गाने पर किया डांस (वीडियो)

dance
नागपुर। पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में हुई मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गए। पहले मुठभेड़ में 16 नक्सलियों के मारे जाने की खबर थी, लेकिन 11 नक्सलियों की शव इन्द्रावती नदी से बरामद किए गए। इसके बाद यह संख्‍या बढ़कर 27 हो गई। 
 
पुलिस महानिरीक्षक (नक्सल विरोधी अभियान) शरद शेलार ने बताया कि मुठभेड़ जिले के जिमालगट्टा इलाके में राजाराम खांदला जंगल में हुई। इस अभियान में जिला पुलिस के विशिष्ट सी-60 कमांडो शामिल थे। सोमवार को 11 नक्सलियों के शव इंद्रावती नदी में बहते मिले हैं। इनमें दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। 
 
इस तरह मनाया जश्न : पुलिसकर्मियों ने नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराने के बाद अलग ही अंदाज में डांस कर इस सफलता का जश्न मनाया। जवानों के जश्न का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने हरियाणा की चर्चित गायिका और डांसर सपना चौधरी के हिट नंबर 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर जमकर डांस किया। 
ये भी पढ़ें
बड़ा खुलासा, लड़कों का ज्यादा होता है यौन शोषण...