• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian army destroy 1 post and kill 5 Pak soldiers
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : मंगलवार, 24 अप्रैल 2018 (10:47 IST)

भारतीय सेना का पाकिस्तान को करारा जवाब, पांच सैनिक ढेर, कई बंकर तबाह

भारतीय सेना का पाकिस्तान को करारा जवाब, पांच सैनिक ढेर, कई बंकर तबाह - Indian army destroy 1 post and kill 5 Pak soldiers
श्रीनगर। पाकिस्तानी सेना द्वारा एलओसी के कई सेक्टरों में की जा रही लगातार गोलाबारी का करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना ने देर रात को जब जबरदस्त जवाबी कार्रवाई की तो पाक सेना के कम से कम पांच सैनिक मारे गए तथा दो सीमा चौकिओं और कई बंकरों को नेस्तनाबूद कर दिया गया। फिलहाल एलओसी के कई सेक्टरों में सीज फायर के बावजूद तोपों का भी इस्तेमाल दोनों पक्षों द्वारा किया जा रहा था।
 
अधिकारियों ने बताया कि एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रहे सीजफायर उल्लंघन का भारतीय सेना ने देर रात को करारा जवाब दिया। भारतीय सेना की जोरदार कार्रवाई में पाकिस्तान की दो चौकियां तबाह हो गई। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में 5 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए हैं। इस दौरान दोनों ही ओर से भारी गोलाबारी हुई।
 
बताया जा रहा है कि पुंछ के मेंढर सेक्टर में सेना ने यह जवाबी कार्रवाई की। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से बिना किसी उकसावे के लगातार फायरिंग हो रही थी। भारतीय सेना ने सीजफायर उल्लंघन का करारा जवाब दिया। इस कार्रवाई में पाकिस्घ्तान को बड़ा नुकसान हुआ और कम से कम 5 पाकिस्तानी मारे गए हैं।
 
पाकिस्तान की दो चौकिआं भी तबाह हो गई है। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में पाक अधिकृत कश्मीर के कई आम नागरिक भी घायल हुए हैं। दरअसल सोमवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले में एलओसी के पास बस्तियों और अग्रिम चौकियों पर गोलियां बरसाते हुए संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था।
 
सेना से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से यह हरकत शाम के समय करीब साढ़े पांच बजे की गई। छोटे और स्वचालित हथियारों से कृष्णाघाटी सेक्टर में गोलाबारी की गई और मोर्टार से हमला किया गया था।
 
गौरतलब है कि सरहद पर पाकिस्तान की ये काली करतूतें लगातार जारी है। शनिवार-रविवार को पाक सैनिकों ने पुंछ के ही खड़ी-करमाड़ा सेक्टर में एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन किया था। इस दौरान अग्रिम चौकियों के साथ-साथ कई रिहायशी इलाकों में भी गोलाबारी की गई। आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए हुई यह गोलीबारी करीब सात घंटे तक लगातार चलती रही।
 
शनिवार को ही पाकिस्तान ने जिले के कसबा और केरनी इलाकों में भी करीब तीन घंटे गोलाबारी की थी। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आतंकवाद को खत्म करने की कोशिश का दिखावा करने वाले पाकिस्तान में कई बड़े आतंकवादी संगठन पल रहे हैं, जिनका मकसद सिर्फ और सिर्फ भारत को निशाना बनाना है।
 
इससे पहले बीएसएफ ने इसी साल जनवरी महीने में जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुए जवान की शहादत का बदला बीएसएफ ने 24 घंटे के अंदर ही ले लिया थे। तब बीएसएफ ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी दो चौकियों को तबाह कर दिया था। सूत्रों के मुताबिक इस कार्रवाई में कम से कम 8-10 पाकिस्तानी रेंजर्स मारे गए थे। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि जवानों ने दो पाकिस्तानी मोर्टार की पोजिशंस का पता लगाया, उन्हें निशाना बनाया और नष्ट कर दिया।
 
ये भी पढ़ें
जियो लाया एप्पल वॉच सीरीज 3, घड़ी में मिलेंगे मोबाइल फोन जैसे फीचर