शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Dalbir Singh Suhag
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 31 दिसंबर 2016 (14:42 IST)

भारतीय सेना हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार : जनरल सुहाग

भारतीय सेना हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार : जनरल सुहाग - Dalbir Singh Suhag
नई दिल्ली। सेना प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने शनिवार को कहा कि भारतीय सेना किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है। सेना को पूरी छूट देने और 'एक रैंक एक पेंशन' लागू करने के लिए उन्होंने सरकार को धन्यवाद किया।


 
उन्होंने कहा कि साल के दौरान घुसपैठ के प्रयासों में इजाफा तो हुआ लेकिन मारे गए आतंकवादियों की संख्या पिछले साल के मुकाबले लगभग दोगुना रही। उन्होंने कहा कि सेना किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है। उनके कार्यकाल के दौरान सेना ने अभियानगत तैयारियों पर ध्यान केंद्रित किया।
 
सुहाग ने कहा कि जब उन्होंने पदभार ग्रहण किया था तब उन्होंने कहा था कि हमारे हितों के खिलाफ किसी भी कार्रवाई के लिए भारतीय सेना की प्रतिक्रिया त्वरित, उचित और तीव्र होगी। उन्होंने कहा कि गत ढाई वर्ष में भारतीय सेना ने ऐसा ही किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ललमटिया खदान दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 12 तक पहुंची