नोटबंदी, इन्होंने डिजाइन किए हैं 500 और 2000 रुपए के नए नोट
#नोटबंदी
मुंबई। स्वच्छ भारत मिशन का लोगो डिजाइन करने वाले कोल्हापुर के अनंत खसबरदार 500 और 2,000 रुपए के नए नोटों को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि नए नोटों पर मिशन के लोगो को स्थान दिया गया है और ये नोट कल के बाद करोड़ों लोगों की जेब में होंगे।
खसबरदार ने बताया कि ये मेरे लिए गर्व के क्षण हैं क्योंकि मेरे द्वारा डिजाइन किए गए लोगो नए नोटों पर नजर आएंगे। मैं एक नोट को हमेशा के लिए अपने व्यक्तिगत संग्रह में शामिल करूंगा क्योंकि ये दुर्लभ पल है, जब आपके द्वारा डिजाइन किया गया लोगो नोटों पर होगा।
केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के लोगो को डिजाइन करने वाले 47 वर्षीय खसबरदार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन के उद्घाटन के दिन 2 अक्टूबर, 2014 को सम्मानित किया था और 50,000 रुपए का नकद इनाम भी दिया था। नोट पर स्वच्छ भारत का लोगो डिजाइन किया गया है। आरबीआई के सूत्रों के मुताबिक नोटों को बैंक द्वारा ही डिजाइन किया गया है। (भाषा)